अमानती सामान घर उपयोग करने पर प्रस्तुत करना होगा पहचान पत्र
2.
मैं जल्दी-जल्दी स्टेशन पहुंचा और अमानती सामान घर से अपना बिस्तरबन्द और अटैची ले कर बाहर आ गया।
3.
धर्म शाला का उपयोग भी अस्पताल, अमानती सामान घर और कन्ट्रोल रूम के रूप में किया जायेगा।
4.
अमानती सामान घर का नया शुल्क लागू हो गया तथा यात्रियो को अब सामान जमा करने पर अधिक धनराशि चुकानी होगी।
5.
देश के प्रमुख स्टेशनों पर क्लॉक रुम के अमानती सामान घर की व्यवस्था होने से बाहर से आने वाले यात्रियों को सहूलियत रहती है।
6.
बहरहाल, रात मैंने स्टेशन पर काटी और सुबह-सवेरे तैयार हो कर अपना सामान अमानती सामान घर में रखने के बाद मैं सागर देखने निकला।
7.
पूर्व में अमानती सामान घर मे बैग आदि जमा कराने का 24 घंटे का शुल्क 10 रुपये तथा बड़े सूटकेस आदि का शुल्क 12 रुपये प्रतिदिन की दर से वसूला जाता था।
8.
बस तकरीबन एक घण्टा चल चुकी थी जब अचानक मुझे खयाल आया कि मैं वह काली डायरी, जिसमें सारे पते-ठिकाने लिखे हुए थे, हड़बड़ी में अमानती सामान घर के काउण्टर पर ही छोड़ आया था।