ढंग: attitude vogue way behaviour turn style manner of
से: through specially herewith past by afar affiliate
उदाहरण वाक्य
1.
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यापारियों ने अवैध पटाखों का असुरक्षित ढंग से भंडारण किया हुआ है।
2.
असुरक्षित ढंग से इस्तेमाल, त्वचा से सीधे संपर्क और सांस के जरिए किसानोंका कीटनाशकों से संपर्क होने की संभावना ज्यादा होती है ।
3.
इन अवैध खदानों से एक तो राजस्व क्षति हो ही रही है वहीं अक्सर असुरक्षित ढंग से खनन होने से मजदूर चुटहिल होते रहते हैं।
4.
इस तरह के असभ्य व्यवहार में इशारे, मौखिक अपमान, जानबूझ कर एक असुरक्षित ढंग से या धमकी भरी ड्राइविंग, अथवा खतरा पैदा करना शामिल हो सकते है.
5.
इसके अलावा जो पुराने एक या दो मंजिले मकान थे, उनके ऊपर असुरक्षित ढंग से चार-चार मंजिलें खड़ी कर दी गई हैं, जिनके ढहने की खबरें यदा-कदा आती रहती हैं।
6.
उन्होंने संस्थागत प्रसव की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके अभाव में अधिकांश ग्रामीण महिलाएँ घर पर ही असुरक्षित ढंग से बच्चों को जन्म देने के लिए बाध्य होती हैं, जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनों के जीवन को गम्भीर संकट उत्पन्न होने की आशंका बढ़ जाती है।