धर्मेंद्र के पास से खटकेदार चाकू भी बरामद किया गया।
2.
तो उक्त खटकेदार चाकू जप्त कर जप्ती पंचनामा प्रदर्शपी-1 बनाया था।
3.
प्रकरण में जप्त सुदा खटकेदार चाकू मूल्यहीन होने से नष्ट किया जाये।
4.
वे लंबी होती हैं और उनका अगला भाग पीछे वाले पर मुड़कर खटकेदार चाकू की धार जैसा घातक फंदा बना लेता है।
5.
अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार से हैकि दिनांक 11-9-05 को 20-15बजे पुलिस सहायता केन्द्र के पास न्यू मार्केट थाना टी0टी0नगर भोपाल में ए0एस0आई जे0पी0 रायका कहनाहै कि आरोपी चिल्लाकर चिल्लाकर धमकीयां दे रहा था तब ए0एस0आई जे0पी0 राय ने लोगों की मदद से आरोपी को गिरफतार किया और तलाशी लेने पर उसके पास एक लोहे का खटकेदार चाकू साढे 10 इंच लम्बा रखा होना पाया गया जिसका कोई लायसेंस आरोपी के पास नहीं था।