उस पर व्याभिचार, कौटुम्बिक व्याभिचार और घोर राजद्रोह का आरोप लगाया गया.
2.
उस पर व्याभिचार, कौटुम्बिक व्याभिचार और घोर राजद्रोह का आरोप लगाया गया.
3.
साल 2007 में आपातकाल लगाने के मुशर्रफ के फैसले का हवाला देते हुए शरीफ ने कहा, संघीय सरकार का यह ठोस विचार है कि तीन नवंबर, 2007 को संविधान को दरकिनार करने का उठाया गया कदम पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत घोर राजद्रोह के तहत आता है।