केवल असुरों को ही नहीं देवताओं के घमंड को भी चूर करना आपका
3.
अब चाहती हूँ इसे चूर-चूर करना हमारी साझी हँसी से.
4.
किसी का गर्व चूर करना, सर्वशक्तिशाली को भी पटखनी देना, सुखा-दुख में लोगों के साथ होना नारद का स्वभाव है।
5.
बाहरी बाल्टी के लिए बर्फ को नुकीले काँटे और हथौड़ों से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ डालना चाहिए (या काठ के हथौड़े से चूर करना चाहिए)।
6.
बाहरी बाल्टी के लिए बर्फ को नुकीले काँटे और हथौड़ों से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ डालना चाहिए (या काठ के हथौड़े से चूर करना चाहिए)।
7.
अहंकार को चूर चूर करना थाउधर गोपियों को भी कान्हा ने वचन दिया थाउनका मनोरथ भी पूर्ण करना थाप्रभु का कोई भी कार्यसिर्फ एक कारण से नहीं होताजब कई हेतु मिल जाते हैंतब प्रभु अपनी लीला करते हैं
8.
इस देश को हिंदुस्तान कहा जाता है, अंग्रेज़ भला किस तरह यहां राज कर सकते? पुलिस को पीटना, सरकार के जासूसों को पकड़कर उनकी मरम्मत करना, गोरे लोगों को पकड़ कर उनके अभिमान को चूर चूर करना इनका दैनिक कार्य बन गया.
9.
केवल असुरों को ही नहीं देवताओं के घमंड को भी चूर करना आपका कर्म है जगत्पति, सत्यभामा ने कृष्ण को उनके भगवान रूप का स्मरण कराते हुए मानवी के रूप में कहा, यदि आपके ये वचन कि “ तुम्हीं मेरी अत्यंत प्रिया हो ” सत्य हैं तो मेरा मान रखने के लिये इस पारिजात वृक्ष को अपने साथ ले चलें।