इसके लिये उन्होंने लोगों को अग्निशमन के प्रारंभिक उपकरणों को अपने स्तर पर लगाने, स्थायी पंडाल के कार्यक्रम स्थल पर कम से कम दो डीसीपी अग्निशामक यंत्र स्थापित करने, चार सौ लीटर पानी युक्त दो ड्रम, चार बाल्टी तथा छह मग की व्यवस्था करने, बालू की दो-चार बोरी, बिजली या जेनरेटर के तार पंडाल में दौड़ाने के पूर्व मुख्य स्वीच जरूर लगाने, पंडालों में वायरिंग के जोड़ सख्त करने, कायदे से टेपिंग करने, पंडालों में फायर स्टेशन के टेलीफोन नंबर अंकित करने की सलाह दी है।