अधिकांश तटस्थ बाजार विशेषज्ञों की राय है कि स्टॉको और बाण्डों के परंपरागत निवेश माध्यम अपने अब तक के सर्वोच्चतम बिन्दु पर हैं जिनमें भारी सुधार (करेक्शन) की संभावना है ।
2.
मौजूदा आर्थिक आपातकाल में भी हम स्पष्टया तटस्थ बाजार की प्रक्रियाओं से नहीं बल्कि राज्यों और वित्तीय संस्थाओं के अत्यधिक संगठित, रणनीतिक हस्तक्षेपों का सामना कर रहे हैं जो इस संकट को अपनी शर्तों पर हल करना चाहते हैं-इस स्थिति में क्या उनके ये कदम आत्मरक्षात्मक नहीं हैं?