उन््हें दुनिया और समाज की ये हकीकत भी परेशान करती है कि दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं...
4.
श्री श्री रविशंकर: सुनिए, इस दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं | अच्छे लोग हैं, साधारण लोग हैं और कुछ निकम्मे लोग भी हैं, और आपको इन सबके साथ चलना है | निकम्मे लोग आपके संकल्प को और अधिक मज़बूत करेंगे, साधारण लोग आपकी कुशलता को बाहर निकालेंगे और अच्छे लोग हमेशा आपको प्रोत्साहन देंगे |