भारत में बिहार में कोसी नदी का बाँध टूटने से भारी तबाही हुई थी.
2.
नदी का बाँध तो दूसरे वषर् िफर से बना सकते हंै पर मनुष्य के िचत्त पर जो धमर् और नीित के संस्कारों का बाँध था, उसका पुनिनर्माण पाश्चात्य जगत बरसों के बाद भी नहीं कर पाया और अभी तक उस महािवनाश को रोक नहीं पाया।
3.
कुछ महीनों से लगातार आ रही बम विस्फोट की खबरे सुनने के बाद भी ख़ुद को शांत बनाये रखा था, न आंसुओ को ढलकने दिया, न इस विषय पर लेखनी को चलने दिया, पर आज जब सुना की फ़िर से एक बार दिल्ली में बम विस्फोट हो गए हैं, मेरी आँखों की श्रावणी नदी का बाँध टूट गया ।