ऐसे में चिदम्बरम को हटाने की मांग किसी एक पार्टी की हसरत और जिद तो हो सकती है, उसका तर्कसंगत और न्यायसंगत आधार क्या है?
2.
और जब शासन बिना किसी ठोस कारण या न्यायसंगत आधार के परीक्षा रद्द करने पर आमादा हो जाये तो इस संभावना को और भी बल मिलता है.
3.
इस आंदोलन के पीछे की वजहें जायज हो सकती हैं, लेकिन इस आंदोलन, और इस तरह के किसी भी दूसरे आंदोलन का एक तर्कसंगत, न्यायसंगत आधार भी होना चाहिए।
4.
लेकिन जिस जुबान में केजरीवाल और रामदेव सांसदों को गालियां दे रहे हैं, उन्हें कातिल और बलात्कारी बता रहे हैं, उन्हें लुटेरे और जाहिल बता रहे हैं, उसका कोई तर्कसंगत और न्यायसंगत आधार नहीं है।
5.
हमारे ख्याल से भ्रष्ट सरकार भ्रष्ट न्यायपालिका का कारण बनती है | इमानदार जज भी जब कानून की व्याख्या इंसानियत और न्यायसंगत आधार पर करे और उसे प्रधानमंत्री की ये नसीहत सुनने को मिले की सरकार के नीतिगत मामलों में दखल ना दे सर्वोच्च न्यायालय...
6.
जब भारत में उग्रवादियों और आतंकवादियों से बातचीत होती है, जब पड़ोस के हमलावर देश से बातचीत होती है, तो संसद में पक्ष और विपक्ष बातचीत के समय पर बातचीत क्यों नहीं करते? देश की जनता ने न तो इन बहिष्कारी सांसदों को इस बहिष्कार के लिए चुना था और न ही इन पर होने वाले अंधाधुंध महंगे खर्च का कोई न्यायसंगत आधार बनता अगर इन लोगों को काम ही नहीं करना था।