एकबारगी विकासशील देशों में जंक फूड जैसा महंगा और अत्याधिक खाना खाने से होने वाली मृत्युदर को भुखमरी या कुपोषण मृत्यु दर से परस्पर संबंधित करना थोड़ा अटपटा लगे लेकिन वर्ल्ड डिजास्टर की इस रिपोर्ट ने विकासशील देशों में खाद्यान्नों की कमी को नकारते हुए यह कहा है कि भुखमरी से मरने का सीधा कारण खाद्य सामग्रियों का अनुचित और खराब वितरण है.