English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

पिठौरा वाक्य

उच्चारण: [ pithauraa ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • भील अपने इन भित्ति चित्रों को पिठौरा कहते हैं।
  • पिठौरा भित्ति चित्रण श्रावण मास में बनाए जाते हैं।
  • सामान्यतया पिठौरा चित्रकला में सफेद रंग का प्रयोग किया जाता है।
  • इस प्रकार पिठौरा अलंकरण एक पूर्ण रूप से भीलों का अनुष्ठानिक एवं धार्मिक आयोजन है।
  • सामान्यता रसोई तथा बरामदे को पृथक करनेवाली भित्ति को पिठौरा मिथकों का चित्रांकन किया जाता है।
  • पिठौरा बनाने वाला कलाकार चित्रांकन करते समय व्रत रखता है, तथा उसे पूरा करने के पश्चात ही भोजन करता है।
  • जिस परिवार में पिठौरा चित्रांकण किया जाता है, उस परिवार के लड़के एवं कन्याएं भी चित्रांकन पूर्ण होने तक व्रत रखते हैं।
  • पिठौरा चित्रकला में दोनों ही लोकों का चित्रण इस खूबी से किया जाता है कि मिथक कब वास्तविक बन जाता है और वास्तविक संसार कब मिथक, पकड़ पाना कठिन है।
  • इन मिथकों में बावो इंद या इंदी राज, पिठौरा, पिठौरा, रानी धरती, मालवी घोड़ा, राजा भोज आलमनी गद्धी, वालन सीतू राणो, राणी काजल एवं काली कोयल आदि अभिप्राय प्रमुख हैं।
  • इन मिथकों में बावो इंद या इंदी राज, पिठौरा, पिठौरा, रानी धरती, मालवी घोड़ा, राजा भोज आलमनी गद्धी, वालन सीतू राणो, राणी काजल एवं काली कोयल आदि अभिप्राय प्रमुख हैं।
  • जब यह कहा जाता है कि लोकचित्र परंपरा से मर्यादित है और उसकी मूलगामी थीम बदली नहीं जाती है (जैसे पिठौरा बावसी की चित्रकथा बनायी जाती है) तब यह भी देखना जरूरी है कि यह पिथौरा किसी एक खास समय व खास त्यौहार पर बनाये जाने वाला चित्र है।
  • इन भित्तिचित्रों में पिठौरा के साथ-साथ खेत जोतता हुआ भील कृषक गाय एवं बछड़ा, बन्दर, कुआँ-बावली, दही मथकर मक्खन निकालते हुए युगल, ऊँट, राजा रावण, पनिहारिनें, सांप, बिच्छू, सूर्य, चन्द्रमा, बाघ, ताड़का वृक्ष तथा उस पर चढ़कर ताड़ी उतारते हुए एवं ताड़ी पिलाते हुए व्यक्ति, विश्राम हेतु बरगद का वृक्ष, खजूर का वृक्ष, मधुमक्खी का छत्ता एवं उससे टपकता हुआ शहद आदि अभिप्रायों का चित्रण किया जाता है।

पिठौरा sentences in Hindi. What are the example sentences for पिठौरा? पिठौरा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.