इस विशालकारय विमानवाहक पोत का डेक दस हज़ार वर्ग मीटर का है और वह सतह से 50 फीट ऊंचा है तथा उसका भार ३ ८ हजार टन और यह पोत ५ ६ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगा तथा उस पर एक साथ 1550 नौसैनिक तैनात रहेंगे तथा यह विमानवाहक पोत, अपने साथ 30 लड़ाकू विमान या हेलिकॉप्टर ले जाने में सक्षम है तथा कई प्रकार के शस्त्रों और आधुनिक तकनीक से लैस है।