शिवकुमार वरिष्ठ लेखा अधिकारी 4096415 415--(श्रीमती)
2.
वरिष्ठ लेखा अधिकारी इससे सहमत हैं
3.
मंत्रि-परिषद् ने लोकायुक्त संगठन के लिए स्वीकृत लेखा अधिकारी का एक पद समाप्त कर उसके स्थान पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी का पद निर्मित करने का निर्णय लिया।
4.
पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट ने एक निर्णय सुनाया, जिसमें न्यायाधीश द्वय प्रदीप नंदराजोग तथा एमसी गर्ग की खण्डपीठ ने रक्षा मंत्रालय से वरिष्ठ लेखा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके एचएल गुलाटी की आधी पेंशन काटे जाने की बात कही गयी।
5.
4पोर्ट के साथ रजिस्टर करने के लिए पोर्ट उपभोक्ताओं की क्रियाविधि क्या है (स्टीमर एजंटस/सीएचए/स्टीवडोर/जहाज़ पर माल पहुंचनेवाला)? पोर्ट उपभोक्ताओं को वरिष्ठ लेखा अधिकारी (टैरिफ राजस्व अनुभाग) को निम्न दस्तावेज़ों के (4 सेट) प्रस्तुत करना है
6.
पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट ने एक निर्णय सुनाया, जिसमें न्यायाधीश द्वय प्रदीप नंदराजोग तथा एमसी गर्ग की खण्डपीठ ने रक्षा मंत्रालय से वरिष्ठ लेखा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके एचएल गुलाटी की आधी पेंशन काटे जाने की बात कही गयी।
7.
पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ लेखा अधिकारी पे 1 अप्रेल को आदेश जारी किया है कि-बताया है कि जितेन्द्र सिंह कंसाना का ठेकेदार के रुप में पर्यटन विकास निगम में अ-3 के रुप में 6 मई 2005 को पंजीयन किया गया था।
8.
जो इस प्रकार है-विधानसभा क्षेत्र 175 मांधाता:-मांधाता विधानसभा के लिये वरिष्ठ लेखा अधिकारी इंदिरा सागर परियोजना एन. एच. डी. सी. ओंकारेश्वर प्रदीप कुमार शारदा तथा सहायक ग्रेड-2 वाणिज्यकार विभाग गणेश धाण्डे को नियुक्त किया गया है।
9.
आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी विश्वमोहन खरे की डयूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद, सहायक लेखा अधिकारी जल संसाधन विभाग लुकमान अली की डयूटी 213-महिदपुर, संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धारासिंह मीणा की डयूटी 214-तराना, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के लेखा अधिकारी अनिलकुमार सक्सेना की डयूटी 216-उजैन उत्तर, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी की डयूटी 217-उजैन दक्षिण और उजैन विकास प्राधिकरण के लेखा अधिकारी की डयूटी 218-बड़नगर में लगाई गई है।