व्यवहार में शालीनता हो और भीतर की ताकत चेहरे पर झलकती हो।
2.
काम करने व व्यवहार में शालीनता रखने वाले प्रत्याशी को ही वोट देना चाहिए।
3.
(५) मनुष्य के चिंतन, चरित्र और व्यवहार में शालीनता का समावेश किस प्रकार बढ़ता चले?
4.
किसी स्त्री से हाथ मिलाते समय आपके व्यवहार में शालीनता नहीं होगी तो मुश्किल में भी पड सकते हैं।
5.
(५) मनुष्य के चिंतन, चरित्र और व्यवहार में शालीनता का समावेश किस प्रकार बढ़ता चले?
6.
राजनीतिक नेतृत्व वाणी में सयंम, व्यवहार में शालीनता एवं कार्यों में पारदर्शिता से ही जन विश्वास अर्जित कर सकता है।
7.
समारोह में उपस्थित सभी वक्ताऒं ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय चिंतन, चरित्र, आचारण तथा व्यवहार में शालीनता का समावेश करने वाले प्रमाणित व्यक्तित्व सृजित किए जाएं।
8.
हमें ही नहीं पाकिस्तान को भी पता है कि अजमल कसाब उनका भेजा हुआ गुर्गा है, बावजूद इसके हमारे व्यवहार में शालीनता कहीं से कम नजर नहीं आती है।
9.
हम अपने व्यवहार में शालीनता और संयम का समावेश रखेंगे तो हर कोई अपने से जुडने का प्रयास करेगा और अगर इसमें हम फिटकरी घोल देंगे तो संबंधों में कटुता आना शुरू हो जाएगी।