बोधि, श्याम पट पर अंग्रेजी में लिखी सूचना, किसी और बैठक की है?
4.
उस कागज़ पर लिखा हर शब्द हूबहू यहां लिख रहा हूं-सोहत ओढ़े श्याम पट, गौर अनोखे गात।।
5.
कक्षा में शिक्षक श्याम पट का समुचित उपयोग कर विषय को सरल और बोध गम्य बनाने के लिए अन्यान्य तरीकों का इस्तेमाल करता है ।
6.
फिर आँखें खोल, कान बंद करता, कक्षा है, छात्रों के चेहरे हैं, छात्राओं की रंगबिरंगी साडियाँ हैं, श्याम पट है।
7.
अंधियारी कालिख में लिपटे श्याम पट मेरे जीवन में तुम्हारा भी अभिनन्दन है तुम अवसर देते श्वेत बिंदु को उभर कर अक्षर बनने का. सद का संकेत तुम्ही से तो है..
8.
निर्विचार से उपजकर विचार रूप में आकर ज्ञान की देवी शब्दों में बैठ उतरती है किस पर, अन्धकार तुम्ही पर तो तभी तो वह शुभ्रा कर पाती हैचिद आनंद के दिव्य आलोक को सार्थक जीवन के श्याम पट सृष्टी में तुम्हारा अमूल्य योग है फिर भी तुम्हे मिलती दुत्कार अनंत समय से.सब ओर से..
9.
श्याम पट पर ज्यों हथेली की किसी ने छाप रख दी कुछ त्रिभुज हैं, बिन्दु हैं कुछ और कुछ रेखायें धूमिल जोड़ बाकी औ ; गुणा के चिन्ह सारे खो गये हैं हल समस्या कर सके उस पात्र की उपलब्धि मुश्किल और संशोधन हुआ है एक भी त्रुटि का असंभव कुछ मिटा कर फिर लिखें, उस भांति की तख्ती नहीं है