क्षेत्र: field of force ambit demesne terrain purl world
उदाहरण वाक्य
1.
वित्त वर्ष 2013-14 के बजट में सडक क्षेत्र के लिए नए नियामक का प्रस्ताव किया गया है।
2.
ऐसा ही एक गांव अलीपुर है जहां की एक सडक क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
3.
6. कर्जों का रिजर्व बैंक द्वारा प्रबंध: सडक क्षेत्र के लिए कर्ज का रिजर्व बैंक द्वारा प्रबंध करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के ईएसी के अध् यक्ष को एक नोट भेजेंगे।
4.
मंत्री महोदय ने बताया कि राष्ट्रीय सडक परिवहन नीति तैयार करने के लिए गठित समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है जिसमें सडक परिवहन और सडक क्षेत्र में सुधार के निर्देश दिए गए हैं ।
5.
एसोचैम के सचिव डीएस रावत ने आज सडक क्षेत्र में निजी सार्वजनिक साझेदारी को लेकर जारी रिपोर्ट के बाद संवाददाताओं से यहां कहा कि बदतर कानून व्यवस्था तथा बिजली की खराब स्थिति के कारण नोयडा और ग्रेटर नोयडा में औद्योगिक उत्पादन नौ प्रतिशत से घटकर 5. 6 प्रतिशत रह गया है।