सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यों में अनियमितता राजनैतिक दखलअंदाजी, मास्टर प्लान के विपरित कार्य, समन्वय अभाव, असमंजस्य की स्थिति को लेकर मंथन परमार्थिक संस्था की ओर से याचिका उच्च न्यायालय इंदौर में दाखिल की गई थी।
2.
इन अध्ययनों से कुछेक कमियां सामने आई हैंजैसे वाटरशेड तथा सघन क्षेत्र स्तर पर आयोजना का न होना, विभिन्न योजनाओंतथा कार्यक्रमों में एकीकरण की कमी, बारानी खेती, तथा चारागाह विकास कोकम महत्व देना पानी के बहाव को रोकने तथा भू-जल सम्पूर्ति पर कम बल देना, अंतर क्षेत्रीय समन्वय अभाव तथा क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूपन होने वाले व्यय में क्षेत्रीय असंतुलन.