सुबह ही फ़ैक्ट्री इस्टेट के समाज सदन में तीन फ़ैक्ट्रियों (आयुध निर्माणी, फ़ील्ड गन और स्माल आर्मस) के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी।
3.
सुबह ही फ़ैक्ट्री इस्टेट के समाज सदन में तीन फ़ैक्ट्रियों (आयुध निर्माणी, फ़ील्ड गन और स्माल आर्मस) के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी।
4.
दिल्ली से बाहर के यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था प्राय: '' गुजराती समाज सदन '' 2, राजनिवास मार्ग, दिल्ली-110054 में की जाती है।
5.
गुजराती समाज सदन में ब्रम्ह मुहुर्त से ही हलचल प्रारंभ हो गयी, यात्रीगण नित्य कर्म से निपटने के उपरांत स्नान एवं पूजा में लग गए, महिला यात्रियों के लिए पृथक से स्नानागार होने से उन्हें भी असुविधा नही हुई।
6.
कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस आए हम सभी यात्रियों को कैलाश मानसरोवर यात्री समिति दिल्ली सरकार के अध्यक्ष श्री उद्य कौशिक एवं उनके परिवार के द्वारा गुजराती समाज सदन के ही एक अन्य कक्ष में प्रेम व आग्रहपूर्वक भोजन करवाया गया।
7.
शनिवार (श्रावण बदी 1) गुजराती समाज सदन में ब्रम्ह मुहुर्त से ही हलचल प्रारंभ हो गयी, यात्रीगण नित्य कर्म से निपटने के उपरांत स्नान एवं पूजा में लग गए, महिला यात्रियों के लिए पृथक से स्नानागार होने से उन्हें भी असुविधा नही हुई।
8.
रात को 10. 00 बजे हम लोग दिल्ली पहंुचे ‘‘गुजराती समाज सदन‘‘ भवन के सामने ही सभी यात्रियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर श्री उद्य कौशिक जी द्वारा स्वागत किया गया दिल्ली के यात्रीगणों को उनके घरवाले उन्हें लेने आए थें वे रात में ही घर चले गए शेष यात्रीगण अपना-अपना समान बस से उतारकर गुजराती समाज सदन में ले आए।