English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

साहित्य का समाजशास्त्र वाक्य

उच्चारण: [ saahitey kaa semaajeshaasetr ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • इस विषय पर इनकी पुस्तक ‘ साहित्य का समाजशास्त्र और मैला आँचल ' चर्चित हो चुकी है।
  • आलोचक और आलोचना, साहित्य का समाजशास्त्र, हिन्दी आलोचना के बीज शब्द जैसी पुस्तकों के रचयिता है ।
  • फिर इसी नाते ` आज के साहित्य का समाजशास्त्र ' जैसे विषय पर किताब भी छपवा और खरीदवा लेते हैं।
  • कहने का मतलब यह है कि कविता में कौन-से शब्द आते हैं और किनका चलन गायब हो जाता है, इसे ही साहित्य का समाजशास्त्र भी कहते हैं।
  • या साहित्य का समाजशास्त्र विकसित होते-होते अब इस बिंदु पर पहुंच गया है कि साहित्य को ही हम समाजशास्त्र बनते देखने की घोर रचनाविरोधी मानसिकता के शिकार हो चले हैं।
  • या साहित्य का समाजशास्त्र विकसित होते-होते अब इस बिंदु पर पहुंच गया है कि साहित्य को ही हम समाजशास्त्र बनते देखने की घोर रचनाविरोधी मानसिकता के शिकार हो चले हैं।
  • इन्होंने अपनी पुस्तक ‘ दलित साहित्य का समाजशास्त्र ' में लिखा है कि “ पहली नजर में लगता है कि दलित साहित्य की भाषा गाली-गलौज की अश्लील भाषा है ”
  • प्रोफेसर मैनेजर पांडेय साहित्य का समाजशास्त्र पढ़ाते हुए बताते थे कि किस तरह राजस्थान में कुछ कक्षाओं में उन्हें ‘ नागमती का विरह वर्णन ' और इन पंक्तियों का अर्थ समझाने में दिक्कत आती थी.
  • मसलन्, हिन्दी में ‘ मनोविज्ञान ' और ‘ मनोवैज्ञानिक ‘ ‘ साहित्य का समाजशास्त्र ', ‘ विमर्श ‘, ' उत्तर धुनिकतावाद ' आदि को हिन्दी आलोचकों का व्यापक समूह हेयदृष्टि से देखता है।
  • इस अवसर पर डा. हरिनारायण ठाकुर की पुस्तक ‘ दलित साहित्य का समाजशास्त्र ' के नये संस्करण, डा. मनोरंजन सिंह की पुस्तक ‘ प्रेमचंद के साहित्य में राष्ट्रीयता ' और शोध-स्मारिका ‘ संकल्प ' का लोकार्पण किया गया।
  • अनामिका पब्लिशर्स एण्ड डिस्ट्रिब्यूटर्स से प्रकाशित अपनी पुस्तक मनुष्यता के आइने में दलित साहित्य का समाजशास्त्र में निरंजन कुमार जी ने भारतीय भाषाओं में दलित लेखन की पड़ताल करते हुए हिंदी में दलित मुद्दों पर छाई दीर्घकालीन चुप्पी की वजहों को समझने का प्रयास किया है।
  • जैसे एक मित्र को हम सब आज भी उसी समय को याद कर कहते हैं, वही बात, ‘‘ चार किताब का पढ़ लिये हैं, शुक्ल-द्विवेदी को ठेंगे पर लिये फिरने लगते हैं, चले हैं ‘ फ्रेम ' में ‘ फिट ' करने! ” एम. फिल में हम लोगों ने पाण्डेय जी से ‘ साहित्य का समाजशास्त्र ' पढ़ा. यह पांडेय जी का प्रिय क्षेत्र है.
  • दलित साहित्य का समाजशास्त्र ' में जब विवेक कुमार दलितों को अपने लिए नए नायकों, प्रतीकों एवं एजेंडे को गढ़ने की सलाह देते हैं तो बात समझ में आती है, पर जब वे दलित शब्द की वर्गीय परिभाषा को परिमार्जित करते हुए जातीय आधार पर ही इसकी व्याख्या को सही करार देने का निर्णय सुनाते हैं तो अनजाने ही एक दलित समुदाय को नजरअंदाज कर रहे होते हैं जो थोपी गई सवर्णता के साथ परंपरागत दलितों का सा जीवन जीने को बाध्य है।

साहित्य का समाजशास्त्र sentences in Hindi. What are the example sentences for साहित्य का समाजशास्त्र? साहित्य का समाजशास्त्र English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.