English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
शब्दकोश > हिंदी शब्दकोश > "दरज़ी" अर्थ

दरज़ी का अर्थ

उदाहरण वाक्य
21.दरज़ी बार-बार उसकी ओर चेतावनी और अभ्यर्थना-भरी निगाहों से देख लेता था , किन्तु कटिंग-मास्टर ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया ।

22.“और तब मैंने अपने से कहा कि और जगह दरज़ी तलाश करने की क्या ज़रूरत है , जब इस मकान में ही एक मौजूद है ।

23.दरज़ी बड़े ध्यान से अपनी नोटबुक पर आँखें गड़ाए था , मानो वह उस पर दर्ज किए माप के सम्बन्ध में विचार कर रहा हो ।

24.बेचारा दरज़ी इस यातना को अधिक सहन न कर सका , बीच में ही टोककर उसने पूछा, “कब तक आपका सूट तैयार हो जाना चाहिए, हुज़ूर?”

25.पेश्तर इसके कि रोज़मर्रा का वह झगड़ा आगे बढ़ पाता , दरज़ी की कैंची ने चेपक के उत्तेजित व्याख्यान को बीच मैं ही काट डाला ।

26.पेश्तर इसके कि रोज़मर्रा का वह झगड़ा आगे बढ़ पाता , दरज़ी की कैंची ने चेपक के उत्तेजित व्याख्यान को बीच मैं ही काट डाला ।

27.रोज़ इतने डायरेक्टर पैदा होते रहते हैं , एक सच्चा दिबाकर बनर्जी पैदा होता है, बाकी के कच्चे दरज़ी जाने क्या सिलाई सीलते रहते हैं, क्या वज़ह होती है?

28.शायद गरमी और तनाव से भरा दुकान का वातावरण भी कुछ ऐसा था कि दरज़ी जैसा खुशमिज़ाज व्यक्ति भी उसकी टिप्पणी सुनते ही तैश में आ गया ।

29.“हिश् . ..!” भयभीत स्वर में दरज़ी फुसफुसाया और अँगूठे से रसोई की ओर इशारा किया, जहाँ माँ अब भी उस बातूनी पड़ोसिन से बातचीत करने में व्यस्त थीं ।

30.वह उनके पास से गुज़र गया , सीढ़ियों की तरफ़ जानेवाला दरवाज़ा खोला और इससे पेश्तर कि दरज़ी कुछ कह पाता, वह बिजली की तेज़ी से सीढ़ियाँ उतरेने लगा ।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4