४ सदन को ज्ञात है कि एक अन्य सवारी डिब्बा निर्माण कारखाना स्थापितकरने का विनिश्चय किया जा चुका है और " रेल इंडिया टेक्नीकल एण्ड इकोनोमिकसर्विसेज" को इसके तकनीकी अध्ययन का काम सौंपा गया है और उसकी सिफारिशोंपर ही कारखाने के स्थान, नक्शे आदि तय किये जायेंगे.
32.
रेल प्रशासन आरक्षित स्थान उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा किंतु यह इस बात की गारंटी नहीं है और किसी असुविधा , गुमशुदगी या सवारी डिब्बे सहित उस स्थान के लिए , यदि उस गाड़ी में आरक्षित सवारी डिब्बा नहीं लग पाता है , किसी अतिरिक्त व्यय के लिए कोई क्षतिपूर्ति दावा स्वीकार नहीं करेगा।