English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
शब्दकोश > हिंदी शब्दकोश > "कुशाग्रबुद्धि" अर्थ

कुशाग्रबुद्धि का अर्थ

उदाहरण वाक्य
41.मानव समाज में एक ओर कुशाग्रबुद्धि के गिने-चुने लोग होते हैं तो दूसरी ओर मंदबुद्धि के लोग भी मिल जाते हैं ।

42.शायद इसीलिए उन्होंने डॉ . लोहिया को सम्मान देना शुरू किया था लेकिन बाद में वे उनकी कुशाग्रबुद्धि से बहुत प्रभावित हुये थे।

43.सच तो यह है कि हर बॉस को यह खुशफहमी रहती है कि वह अपने अधीनस्थों से बहुत अधिक समझदार और कुशाग्रबुद्धि है।

44.इस तरह कई दिन बीत जाने पर उस गुरु को अपने इस कुशाग्रबुद्धि शिष्य को पढ़ाने में असामान्य रूप से रुचि , संतोष और उत्साह होने लगा।

45.इस मौके पर स्कूलों में विद्यार्थी मां शारदे की सामूहिक पूजा-अर्चना कर कुशाग्रबुद्धि होने की कामना करेंगे , वहीं मन्दिरों में भी वीणावादनी की आराधना का दौर चलेगा।

46.सवाल यह है कि ऐसा हो कैसे ? बहुजन में बेहतर समझ कैसे पैदा की जाय ? सब लोग नैसर्गिक रूप से एक से कुशाग्रबुद्धि तो हो नहीं सकते।

47.विदेश मंत्रालय के अफसरों में भी शायद अब लीदार्शोप रोल १९८० के बाद ग्रेजुएशन करने वाले लोग आ गए हैं जो अपने समय के सबसे कुशाग्रबुद्धि लोग नहीं हैं .

48.उसके माता पिता ने उसे पत्रकारिता की शिक्षा के लिए दिल्ली भेजा , लड़की कुशाग्रबुद्धि की थी, उसने अपनी कोशिश से नौकरी हासिल की और अपनी भावी ज़िंदगी की तैयारियां करने लगी.

49.अब इस विविध पर्यावरण से संबंधित उत्पादन , एवं देश की प्राकृतिक पर्यावरण सम्पन्न निरोगी रहने की परंपरा ने कुशाग्रबुद्धि पर्यटकों की नयी पीढ़ी के युवकों को आकर्षित करना प्रारंभ कर दिया है।

50.अक्सर विद्वजन मूर्खों को जवाब नहीं देते मगर सामने अगर कुशाग्रबुद्धि अभिमन्यु हो तो जवाब न देना , उसे खोना नहीं कहा जायेगा ? और भटके बच्चे की पीठ थपथपाने बहुतेरे विद्वान् इंतज़ार में हैं !

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5