English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
शब्दकोश > हिंदी शब्दकोश > "धनाढ्य व्यक्ति" अर्थ

धनाढ्य व्यक्ति का अर्थ

उदाहरण वाक्य
41.श्री . पितले एक धनाढ्य व्यक्ति थे , इसलिये उन्होंने अधिक मात्रा में मिठाई बाँटी और उत्तम फल तथा पान बीड़े बाबा को भेंट किये ।

42.परम विरक्त संत ब्रह्मलीन रामचंद्र केशव डोंगरे जी के पास एक सत्संगप्रिय धनाढ्य व्यक्ति पहुंचा और उनसे कहा , महाराज, हमको ऐसा मंत्र दीजिए, जिससे हम मुकदमे में जीत जाएं।

43.गरीब व्यक्ति का जीवन न खत्म होने वाला युद्ध होता है और व्यवसाय की प्रगति के लिए युद्ध कराने वाला धनाढ्य व्यक्ति मात्र एक पहर भी वहां जी नहीं सकता।

44.सचिन जी , आवश्यकताओं की ठीकठाक पूर्ति होने भर प्राप्तियों से जो मनुष्य संतुष्ट है , उससे सुखी कोई धनाढ्य से धनाढ्य व्यक्ति भी नहीं हो सकता , इसमें कोई संदेह नहीं है ।

45.1995 से बिल को शुक्र की महादशा में शनि की अंतरदशा चली , इस अंतरदशा ने बिल को वर्तमान में विश्व का धनाढ्य व्यक्ति बना दिया, शनि शुक्र दोनों उनकी पत्रिका में लाभ में स्थित है।

46.‘औरत और कुर्सी ' में कामुक दृष्टि से ठंडा हुए हवस के दीवाने धनाढ्य व्यक्ति भी अग्रवाल जी ही हैं जो कॉलगर्ल के साथ सोकर नारी देह की गरमाहट पाने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं।

47.बाद में लक्ष्मी तथा उसकी सहेली सविता दोनों ही एक धनाढ्य व्यक्ति से प्रेम करने लगती हैं , परन्तु सविता के पिता अपनी बेटी के स्वार्थ में पड़कर लक्ष्मी को उसके गाँव वापस भेज देते हैं।

48.आप हवाई जहाज मे चलने वाले धनाढ्य व्यक्ति हैं सो शक्तिशाली तो हुये ही मैं तो साईकिल पर चलने वाला गरीब मजदूर हूँ ‘ क्रांति ' की बात करता हूँ ‘ वानती ' आप करते हैं।

49.समुद्र में हुई वर्षा का कोई मतलब नहीं होता , भरपेट खाकर तृप्त हुए व्यक्ति को भोजन कराने का कोई मतलब नहीं होता, धनाढ्य व्यक्ति को दान देने का कोई मतलब नहीं होता और सूर्य के प्रकाश में दिया जलाने का कोई मतलब नहीं होता।

50.जीवन में बुध के द्वारा प्राप्त विवेक के द्वारा अंधा व्यक्ति मार्ग चलने में समर्थ , धनाढ्य व्यक्ति धन का सही प्रयोग करने में चतुर और बड़े-बड़े संकटों से भी पार जाने का मार्ग हर व्यक्ति को बुध की कृपा से ही प्राप्त होता है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5