English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
शब्दकोश > हिंदी शब्दकोश > "प्रकल्पना" अर्थ

प्रकल्पना का अर्थ

उदाहरण वाक्य
41.चोलोस की हार के बाद क्यूबाई / लॉस कार्बोन्स 1986 तक लिटिल हवाना पर कब्ज़ा कर लेते हैं, जबकि चोलोस के गायब हो जाने के बाद हैतियंस भी लिटिल हैती में स्थानांतरित होने की प्रकल्पना करते हैं.

42.' शेखर ' में संपृक्ति का स्वरूप कितना और कैसा है , पर इतना असंदिग्ध रूप में कहा जा सकता है कि कृति की प्रकल्पना मूलतः औपन्यासिक है और एक कल्पनात्मक जीवन चित्र ही उसमें प्रधान है ।

43.स्पष्ट है कि अज्ञेय की नारी प्रकल्पना उसे पूर्ण स्वतंत्रता से मंडित नहीं करती - उसमें पुरुष मोह है , जो स्त्री को सदैव आश्रित ( कम से कम मानसिक संस्कार में तो अवश्य ) देखना चाहता है ।

44.ऐसी ही भूलों के चलते तमाम खामख्यालियाँ सत्य के रूप में स्थापित हो जाती हैं जैसे सिन्धु घाटी सभ्यता आर्यों के आक्रमण के कारण नष्ट हुई-जो एक प्रकल्पना है मगर आज बच्चा-बच्चा इसे स्कूल में सत्य के रूप में पढ़ रहा है।

45.लेखक की औपन्यासिक प्रकल्पना के अनुसार नायक को स्वाधीनता संघर्ष और आतंकवादी अनुभवों से गुजरना था - ” आतंकवादी दल से संबद्ध रहकर भी कन्विंस्ड आतंकवादी नहीं रहा , पर मुझे इसमें बड़ी दिलचस्पी रही कि आतंकवादी का मन कैसे बनता है ।

46.यदि कोई बालक ( या बालिका), जिसकी अवस्था 8-14 साल के बीच है, कोई अपराध करे, जिसमें दुष्ट इच्छा (animus malus) आवश्यक है, तो कानून की प्रकल्पना के अनुसार यह माना जायगा कि उसे यह समझने की क्षमता नहीं है कि वह अपराध कर रहा है।

47.अथवा युद्धबंदियों के प्रति यदि सैनिक या निम्नकोटि के सैनिक अधिकारी अत्याचार करें तो आदेश से ऐसा काम हो या इसे रोकने दबाने के लिये असने चेष्टा नहीं की तो उसके विरूद्ध एक दबी प्रकल्पना उठेगी कि उसने उक्त उत्याचार की स्वीकृति दी या उसे प्रोत्साहित किया।

48.विजित देश के निवासियों ( civil populattion) अथवा युद्धबंदियों के प्रति यदि सैनिक या निम्नकोटि के सैनिक अधिकारी अत्याचार करें तो आदेश से ऐसा काम हो या इसे रोकने दबाने के लिये असने चेष्टा नहीं की तो उसके विरूद्ध एक दबी प्रकल्पना उठेगी कि उसने उक्त उत्याचार की स्वीकृति दी या उसे प्रोत्साहित किया।

49.प्रकल्पना ( सं . ) [ सं-स्त्री . ] 1 . लोक व्यवहार और विधिक क्षेत्र में किसी घटना या बात से निकलने वाला ऐसा आनुमानिक निष्कर्ष जो बहुत कुछ ठीक और संभाव्य जान पड़ता हो ; यह मान लिया जाना कि इस बात का यही अर्थ या आशय हो सकता है ; संभाव्य अनुमान 2 . निष्कर्ष का पूर्वानुमान ; ( हाइपोथिसिस ) ।

50.किंतु यदि स्वीकार कर लिया जाय या प्रमाणित हो जाय कि कोई हिंदू परिवार संयुक्त है तथा संयुक्त परिवार की संपत्ति इसके अधीन है तो इस क्रम में कानून की प्रकल्पना है कि संयुक्त परिवार के भिन्न भिन्न सदस्यों के अधीन सदस्य यदि व्यक्तिगत रूप में उक्त संपत्ति का दावा करें तो उन्हें ही प्रमाण देना पड़ेगा कि संपत्ति उनकी अपनी है , संयुक्त परिवार की नहीं।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5