English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
शब्दकोश > हिंदी शब्दकोश > "भेद्य" अर्थ

भेद्य का अर्थ

उदाहरण वाक्य
41.अपनी मांगों के लिए मुझे और भेद्य बनाने के लिए उन्होंने [ कुचलने वाली ] मध्ययुगीन यातना तकनीकी के एक नवीनतम संस्करण का इस्तेमाल करते हुए मेरे समूचे शरीर को पूरी तरह मरोड़ दिया।

42.` भेद्य ' श्रेणी में ही प्रदेश के चमोली जनपद में आठ हजार लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा रॉग्पो को भी रखा गया है , देश की कुल 82 भाषाऐं भी इस श्रेणी में हैं।

43.यूनेस्को ने राज्य की कुमाउनीं , गढ़वाली के साथ ही रांग्पो भाषाओं को ` वलनरेबले ' यानी भेद्य श्रेणी में रखा है , जिसका अर्थ यह हुआ कि इन भाषाओं पर ख़त्म होने का सर्वाधिक खतरा है।

44.जहाँ सभी समुद्री क्षेत्रों में जोखिम होता है , कुछ शहर विशेष रूप से भेद्य होते हैं और इनमें 2005 के हरीकेन कैटरीना के जैसा या इससे भी अधिक नुकसान हो सकता है जो कि न्यू ऑर्लींस और मिसिसिपी में आया था।

45.कम खर्च और इस कारण से अधिक लोगों के द्वारा कंप्यूटर की खरीद और ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता में वृद्धि के साथ और इंटरनेट पर ‘लॉगिंग ऑन टू ' , संचार का एक और रूप स्टॉकर्स द्वारा दुरुपयोग करने के लिए भेद्य बन गया।

46.यहां तक ​​कि के रूप में हम एक राक्षसी माँ और बुराई पिता के हाथों पर उसके ज़ुल्म देखने , हम उसे भेद्य है और उसकी खुफिया लग रहा है, और हम जानते हैं कि किसी तरह इस बच्चे को यह कर देगा.

47.( क़ानून बनने के लगभग 2 वर्ष बाद अंतिम नियम अपेक्षित)साभिप्राय संदूषण रोकने का अधिकार: एफ़डीए को खाद्य पदार्थों में साभिप्राय मिलावट के विरुद्ध हिफ़ाज़त के लिए नियम जारी करने होंगे, जिनमें विशिष्ट भेद्य बिंदुओं पर खाद्य सप्लाई शृंखला की रक्षा के लिए विज्ञान-आधारित न्यूनीकरण रणनीतियां शामिल हों.

48.लेकिन साम्राज्य के सबसे भेद्य स्थल के , उस स्थल के जहां से उसके ऊपर उतनी ही बार हमले हुए थे जितनी बार पुराने विजेताओं को नए विजेताओं ने निकाल बाहर किया था , यानी देश की पश्चिमी सरहद के नाके अंगरेजों के हाथों में नहीं थे।

49.समस्त नागरिकों ' को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की बात भी अगली ही लाईन में मुगालता साबित होती है जब यह कहा जाता है कि ' यह क़ानून समाज के गरीब , असुरक्षित और भेद्य वर्ग लोक वितरण प्रणाली में सुधार द्वारा प्रति व्यक्ति प्रतिमाह खाद्यान्न की एक न्यूनतम मात्रा उपलब्ध करायेगा।

50.छेद्य ( छेदन हेतु ) , भेद्य ( भेदन हेतु ) , लेख्य ( अलग करने हेतु ) , वेध्य ( शरीर में हानिकारक द्रव्य निकालने के लिए ) , ऐष्य ( नाड़ी में घाव ढूंढने के लिए ) , अहार्य ( हानिकारक उत्पत्तियों को निकालने के लिए ) , विश्रव्य ( द्रव निकालने के लिए ) , सीव्य ( घाव सिलने के लिए ) ।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5