अभीहित अधिकारी अमित प्रकाष वर्मा ने बताया कि उनके साथ मण्डलीय खाद निरीक्षक कमल किषोर जिलास्तरीय ओमपाल वीरेंद्र सहित टीम के सदस्यों ने दो व्यापारियों के यहां जब जांच की तो उन्हें पता चला कि उनके गुड़ मंे रसायनों का मिश्रित स्वादिष्ट चमकीला लुभावना गुड़ मौजूद रहता है जिसमें प्रमुखता से सेलखड़ी का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है।