भिवानी-!-हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक मंच और जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह के लेख पेश कर सद्भावना सप्ताह के दूसरे दिन अध्ययन गोष्ठी आयोजित की। शहीद ए आजम भगत सिंह के द्वारा मई 1928 में कीर्ति नामक समाचार पत्र में लिखे पत्र पर आयोजक नारायण प्रकाश ने शोध पेश किया। उन्होंने कहा कि धर्म और हमारा स्वतंत्रता संग्राम लेख में भगत सिंह ने कहा था कि धर्म की जरूरी बातों, धर्म के दर्शन और धर्म की रस्मों रिवाज में सभी धर्म कहते हैं कि सच बोलो, झूठ न बोलो, प्यार से रहो।