वहीं प्रभारी कुलसचिव डा. जटाशंकर यादव और छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डा. ललितेश मिश्र ने आकर लिखित आश्वासन दिया और फिर अभिषद सदस्य डा. परमानंद यादव आदि ने भी मनाया तो महासंघ ने तत्काल हड़ताल स्थगित कर दिया।
12.
हजारीबाग: विभावि छात्र संघ का चुनाव बरसात के बाद होगा। डॉ. मंजुला सांगा व कुलसचिव डॉ. सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने बुधवार को संयुक्त रूप से दी। मालूम हो कि नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ इस वर्ष कुलपति डॉ. रवींद्र नाथ भगत ने छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की थी। विभिन्न छात्र संगठन इस घोषणा से उत्साहित थे। समझा जाता है कि चुनाव नवंबर माह में होगा। दो सदस्यों का कार्य काल हुआ पूरा-विभावि के दो अभिषद सदस्यों का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त होगा। चक्रानुक्रम पद्धति के तहत प्राचार्य
13.
जासं, मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की पढ़ाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को प्राचार्या डॉ. सुनीति पांडे ने एक समारोह में कोर्स का उद्घाटन किया। यूजीसी द्वारा प्रदत्त यह त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम है। प्राचार्या ने कहा कि एलएस बिहार का पहला कॉलेज है जहां इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई छात्र कर सकेंगे। काफी प्रयास के बाद न सिर्फ पाठ्यक्रम को लाया गया, बल्कि विद्वत परिषद, अभिषद व अधिसभा के अनुमोदन के उपरांत इसकी शुरुआत की गई है। इससे छात्रों को ज्ञान के साथ रोजगार के मार्ग भी खुलेंगे