इस बात की पुष्टि राज्य सरकार (झारखंड) के ज़िला खनन पदाधिकारी, चाईबासा कार्यालय द्वारा 28 जुलाई, 2005 को टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी को जारी वैधानिक कारण बताओ नोटिस करती है, जिसमें साफ लिखा है कि नोवामुंडी में टाटा के 4479 वर्ग मील में फैले लौह अयस्क क्षेत्र का निरीक्षण अधोहस्ताक्षरी द्वारा 8 एवं 9 जुलाई को किया गया और टाटा द्वारा मिनरल कंसेशन रूल्स 1960 और खनन पट्टा की शर्तों के गंभीर उल्लंघन की सूचनाएं आई हैं.