सदा-सर्वत्र सब रुपों में आप है ही, इसलिये कारणरुप से प्रवेश न करने पर भी आप ऐसे जान पड्ते है मानो, उसमें प्रविष्ट हुए हो! साथ ही विभिन्न आकृतियों का अनुकरण करके कही उत्तम तो कही अधमरुप से प्रतीत होते है, जैसे आग छोटी-बडी लकडियों और कर्मो के अनुसार प्रचुर अथवा अल्प परिमाण में या उत्तम-अधमरुप में प्रतीत होती है!
12.
पिछले स्तर की तुलना में यह 3. 20 से 3.25 प्रतिशत पर बंद हुई, इस इंटर बैंक के कॉल की दरे एक अल्प परिमाण में 3.25 से 3.30 प्रतिशत से उच्च स्तर पर बंद हुई थी जबकि इस एक दिवसीय पुनर्खरीद की नीलामी में नकदी समायोजन की सुविधा (एलएऍफ़) के अधीन कार्य संचालन द्वारा वहाँ रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की बैठक में कोई बोली नही लगी थी।