यह भी अवधार्य पाया जा चुका है कि भगवत सिंह को लिखित पत्र कागज संख्या 37ख / 1 का भी साक्ष्य में कोई महत्व नहीं है।
12.
बंधक से संबंधित परिसंपत्तियां जिसके फलस्वरूप उपप्रधान बंधक संकट पैदा हो गया था, वे अनकदी परिसंपत्तियों के उदाहरण हैं, क्योंकि वास्तविक संपत्ति के द्वारा सुरक्षित होने के बावजूद उनकी कीमत सरलता अवधार्य नहीं है.
13.
[2] बंधक से संबंधित परिसंपत्तियां जिसके फलस्वरूप उपप्रधान बंधक संकट पैदा हो गया था, वे अनकदी परिसंपत्तियों के उदाहरण हैं, क्योंकि वास्तविक संपत्ति के द्वारा सुरक्षित होने के बावजूद उनकी कीमत सरलता अवधार्य नहीं है.
14.
उपरोक्त वर्णित मामले में अवधार्य प्रश्न यह था कि क्षेत्रफल तथा सीमाओं के सम्बंध में विवाद होने की स्थिति में विवादित सम्पत्ति के क्षेत्रफल अथवा अभिलेखों में दर्शित उसकी सीमाओं में से क्षेत्रफल महत्वपूर्ण होगा अथवा सीमायें?
15.
यह पूर्व ही अवधार्य पाया जा चुका है कि इस संबंध में मृतका अंजू का कथित सुसाइट नोट प्रश्नगत केस में साबित नहीं है, और जिससे अभियोजन केस को कोई मदद मिलती हुई नहीं पायी जाती है।
16.
यह भी पूर्व अवधार्य पाया जा चुका है कि पी. डब्ल्यू-1 ने अपने बयान में बढा-चढाकर कथित घटना की अवधि के बारे में और अपनी बेहोशी के बारे में जो कथन कर दिया है उसका भी र्कोइ दुष्प्रभाव पीडब्ल्यू-1 के सम्पूर्ण बयान पर नहीं पडता है।
17.
माननीय उच्चतम न्यायालय के दो माननीय न्यायमूर्ति की खण्डपीठ ने उक्त केस में यह अवधार्य पाया कि इस प्रकार बाद मे दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट मु. अ. सं-268/97 विधि विरूद्ध है, क्योंकि पूर्व और बाद में पंजीकृत कराये गये दोनों वाद संज्ञेय अपराध की प्रकृति के थे और दोनों अपराधों में विवेचना की गयी थी।
18.
प्रथम स्तर पर यह पूर्व ही अवधार्य पाया जा चुका है कि वादी मुकदमा का आबिद से न तो कोई जमीनी रंजिश रही है और न ही ऐसा कोई विवाद रहा, जिसके तहत वह आबिद को रंजिशन प्रश्नगत केस में झूंठा फंसाता अलबत्ता अभियुक्त गुड्डू व आबिद के उपरोक्त बयान धारा-313 जा0 फौ0 से यह तथ्य स्वीकृत रूप से साबित हो जाता है कि घटना के दिन, समय व स्थान पर अभियुक्तगण व वादी मुकदमा के बीच झगडा हुआ और जिसमें वादी को उल्लिखित प्रकृति की चोटें आयीं।