मूल मुकदमे से निकले दूसरे विविध वादों में बंटकर, कई पेचीदगियों में छितराया यह मामला, 56 साल और अब तक सुनवाई की 550 तारीखों के बाद, पटना सिटी सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश पंचम की अदालत में है।
12.
& nbsp यह टाइटिल सूट (नम्बर 109 / 1954) पटना सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश की अदालत में 24 सितम्बर 1954 को दायर हुआ और 56 साल, 10 महीने, 8 दिन और तकरीबन 1100 तारीखों के बाद आज भी फैसले के इंतजार में अवर न्यायाधीश-दो की अदालत में लटका है।