आय-व्यय के बाउचरों को सुरक्षित रखना और वर्ष के अन्त में वार्षिक आय-व्यय का लेखा समय से तैयार करके आडिट हेतु अंकेक्षक को प्रस्तुत करना।
12.
सचिव श्री होरा ने बताया कि सभा में पिछले साल के आय-व्यय का लेखा जोखा रखने के साथ राज्य स्पर्धाओं की मेजबानी भी तय की जाएगी।
13.
(ब) पिछले वर्ष का आय-व्यय का लेखा पूर्णतः परीक्षित किया हुआ प्रगति प्रतिवेदन के साथ प्रतिवर्ष साधारण सभा की बैठक मे प्रस्तुत करना ।
14.
समय पर आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत न करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन के माध्यम से २३ फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
15.
इसके बाद अन्जूमन सचिव एस. हफीजुर्रहमान चिश्ती ने गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सभा में उपस्थित सभी 125 सदस्यों ने सर्व सम्मति से अनुमोदित किया।
16.
अन्जूमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की साधारण सभा रविवार को मौहल्ला शोरग्रान स्थित यादगार गेस्ट हाउस मे सम्पन्न हुई, जिसमें गत वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का लेखा जोखा व आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 3 करोड 10 लाख 92 हजार 786 रूपयों का बजट सर्व सम्मति से पास कियागया।