आधारभूत ढांचे के वित्त पोषण के लिए विदेशी निधियां जुटाने के लिए वित्त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने यह प्रस्ताव भी रखा कि अधिसूचित अवसंरचना ऋण निधि के रूप में विशेष साधनों का सृजन किया जाए, इन निधियों के उधारों पर विषय संबंधी ब्याज पर 20 प्रतिशत की आस्थगन कर दर (विदहोल्डिंग टैक्स रेट) को घटाकर 5 प्रतिशत करना और निधि की आय को कर-मुक्त करना ।