दल का नेतृत्व करने वाले उद्धान विभाग के अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय बताते हैं की 1360 किमी लम्बी यमुना का चौतरफा दोहन किया जा रहा है और दुखद यह है की इसकी रोकथाम के उपाय भी नहीं किये जा रहे हैं!
12.
दिल्ली उद्धान विभाग कि इस तरह कि आपने आप में ये पहली कार्यशाला हैं कि सभी अधिकारियो से मजदूर तथा नागरिक संगठनो के लोग मिलकर दिल्ली में हरयाली विकसित करने पर विचार कर रहे हैं अब आगे इस तरह के कार्यकर्म आयोजित होते रहेंगे.
13.
इस बात पर मेरा ध्यान कान्हा मे पिछले दिनो राष्ट्रीय उद्धान की सीमा के भीतर वनोपज एकत्रित करने गये एक आदिवासी के मारे जाने पर फ़ेसबुक मे की गयी टिप्पणियों पर गया जिसमे मारे गये व्यक्ती को बेवकूफ़, अच्छा हुआ, इसी के लायक था इस प्रकार की टिप्पणियां की गयी थी एक सज्जन तो और आगे पहुच गये वे अफ़सोस व्यक्त कर रहे थे कि मारे गये व्यक्ति का साथी बच कर निकल गया उसे भी मर जाना था ।
14.
इस बात पर मेरा ध्यान कान्हा मे पिछले दिनो राष्ट्रीय उद्धान की सीमा के भीतर वनोपज एकत्रित करने गये एक आदिवासी के मारे जाने पर फ़ेसबुक मे की गयी टिप्पणियों पर गया जिसमे मारे गये व्यक्ती को बेवकूफ़, अच्छा हुआ, इसी के लायक था इस प्रकार की टिप्पणियां की गयी थी एक सज्जन तो और आगे पहुच गये वे अफ़सोस व्यक्त कर रहे थे कि मारे गये व्यक्ति का साथी बच कर निकल गया उसे भी मर जाना था ।