इसके लिए तर्क दिया जाता है कि चूँकि राजनीति ऊपरी ढाँचा है इसलिए राजनीतिक आंदोलन को आर्थिक संघर्ष के हित में चलाए जाने वाले आंदोलन का ऊपरी ढाँचा होना चाहिए, उसे इसी संघर्ष से पैदा होना चाहिए और इसके पीछे पीछे चलना चाहिए ।
12.
जबकि अल्पकालीन आकांक्षाएँ मानवीय अस्तित्व को ऋतु काल के अनुसार सुखद बनाये रखने से संबंधित होती हैं अत: बदलती रहती हैं समाज की संस्कृति की इमारत की नींव तो दीर्घकालीन मानवीय आकांक्षाओं की बनी होती है और ऊपरी ढाँचा अल्पकालीन आकांक्षाओं से गढ़ा होता है जिस पर ऋतु काल के अनुरूप रंग-रोगन बदलता रहता है।
13.
इसी बीच में एक बार वे किसी आध्यात्मिक गुरु की खोज में घर से बिना कहे चले गये और हरिद्वार, वंदावन, काशी, बुद्ध गया आदि स्थानों में घूम-फिरकर वापस आ गये इस यात्रा में उनको यही अनुभव हुआ कि इस समय देश में आध्यात्मिकता का ऊपरी ढाँचा मात्र रह गया है, इसका सार तत्व निकल गया है।