कुछ मीडिया रपटों में रविवार को कहा गया था कि रक्षा मंत्रालय ने एडजुटेंट जनरल शाखा को पिछले सप्ताह इस निर्देश के साथ पत्र लिखा था कि जनरल सिंह की जन्मतिथि 10 मई, 1951 को संशोधित कर 10 मई, 1950 कर दिया जाए।
12.
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ” हमने पिछले वर्ष जुलाई में उस समय एडजुटेंट जनरल को इस तरह का एक निर्देश दिया था, जब मंत्रालय ने जन्म वर्ष 1951 मानने सम्बंधी सेना प्रमुख के अनुरोध को खारिज कर दिया था।
13.
मंत्रालय ने इससे पहले आरटीआइ के जवाब में कहा था जिसमें विधि सलाहकार (रक्षा) ने सैन्य प्रमुख की जन्म तिथि 10 मई 1951 स्वीकार किया था, उसे निरस्त किया जाना है क्योंकि सेना के एडजुटेंट जनरल की शाखा ने पूरे तथ्य अधिकारी के समक्ष नहीं मुहैया कराए।
14.
मंत्रालय ने इसके साथ उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि सेना के एडजुटेंट जनरल को कहा गया है कि वह सेना प्रमुख की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले उनके जन्म वर्ष के रिकार्ड में संशोधन कर दें।
15.
परीक्षा में शामिल होने की शर्तों के अनुरूप उन् हें अपनी आयु और शैक्षणिक योग् यता का मूल प्रमाण पत्र, अतिरिक् त महानिदेशालय चयन, एडजुटेंट जनरल ब्रांच, एकीकृत मुख् यालय, रक्षा मंत्रालय, वेस् ट ब् लॉक नंबर-3, आर के पुरम, नई दिल् ली में प्रस् तुत करना होगा।