हालांकि जिले भर से अभी तक कोई भी जानमाल की हानि के समाचार प्राप्त नहीं हुए है नहीं हो रहे सूर्य देव के दर्शन विगत एक पखवाड़े से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं लगातार हो रही मध्यम बारिश के कारण कबेलू वाले मकानों में कबेलूओं से पानी रिसने लगा है और तो और पक्के मकानों की छतें भी टपकने लगी हैं।