विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र सिंचाई भवन कार्यालय का मुख्य हॉल डबर के मतदान केन्द्र क्रमांक 3 से लगायत 6 तथा फोटोग्राफी केन्द्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन इटायल के मतदान केन्द्र क्रमांक 99 से लगायत 103 के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।
12.
इस कार्यालय का मुख्य कार्य अब केवल पंजीयन और नवीनीकरण ही रह गया है, इसके अतिरिक्त रोजगार कार्यालय द्वारा वर्ष में एक दो बार स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाता है जिसमें कम्प्यूटर के साथ-साथ चाट की दुकान, कोचिंग क्लासेस, स्वयं लेखा संधारण, विद्युत यंत्र सुधारक, स्कूटर, मोपेड रिपेयरिंग, स्टेशनरी निर्माण, ईंट एवं खपरा निर्माण, फुटकर विक्रेता, मसाला उद्योग सहित 30 व्यवसायों का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।