English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > कार्स्ट" उदाहरण वाक्य

कार्स्ट उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.संबंधित भूतत्व शास्त्रियों ने चीन के युन्नान प्रांत के पत्थर जंगल क्षेत्रों की सूरत की व्याख्या करते हुए कहा है कि युन्नान क्वेचओ पठार के उदय के साथ-साथ विशेष कार्स्ट की स्थलीय सूरत में भूगोल के परिवर्तन का इतिहास प्रतिबिम्ब होता है ।

12.कार्स्ट लैंडफॉर्म उस भूमि को कहते हैं जहां सतह और सतह के अंदर ढेर सारे गड्ढे और सुरंगें होती हैं ऐसे भूमि स्थल पर पानी सुरंगों के माध्यम से भूमि के अंदर बहता है और झरने के रूप में किसी दूसरे स्थान पर भूमि की सतह पर आता है।

13.उन का कहना है कि क्योंकि पिछले लम्बे अर्से से हमारे पूर्वज इसी कार्स्ट भूतत्वीय सूरती क्षेत्र में रहते आये हैं, इसलिये उन्हों ने 8 लाख साल पहले पत्थरों से प्रकृति के साथ संघर्ष करने का पता लगाया, फिर धीरे-धीरे पत्थरों से समृद्ध संबंधित संस्कृति रची ।

14.जनवरी 2006 में चीन सरकार ने विधिवत रूप से युनेस्को की विश्व विरासत कमेटी को युन्नान प्रांत के पत्थर जंगल यानी शह लिन, क्वेचओ प्रांत के ती पो और केंद्र शासित शहर छुंगछिंग के ऊ लुंग से संगठित चीन का दक्षिणी कार्स्ट नामक विश्व प्रकृति विरासत के बारे में आवेदन-पत्र पेश किया ।

15.विश्व प्रकृति संरक्षण संघ के विशेषज्ञों ने शह लिन पत्थर जंगल का सर्वेक्षण करने के बाद यह सुझाव पेश किया कि तकनीकी तैयारी के अभाव से आवेदन दस्तावेज में विश्व के अन्य कार्स्ट भू सूरतों की तुलना करने वाले विषय नहीं हैं, अतः इन संबंधित सवालों को सुलझाकर मौका आने पर फिर आवेदन पेश किया जाये ।

  अधिक वाक्य:   1  2
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी