इसमें शेयर होल्डर के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्र के शासकीय उपक्रम के रूप में भारतीय रेल्वे बोर्ड तथा दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एस. ई.स ी. एल.) शामिल रहेंगे।
12.
बिजली संयंत्रों के लिए ऊर्जा के प्रमुख स्त्रोत कोयले की खदानें छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और कोरिया जिलों में केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही हैं।
13.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण-पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) को भी कहा जाएगा कि वे अपने कोयला खदान क्षेत्रों में कोयले का परिवहन करने वाले ठेकेदारों को उनके ट्रकां में जीपीएस सिस्टम लगवाएं।
14.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण-पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एस.ई.सी.एल.) को भी कहा जाएगा कि वे अपने कोयला खदान क्षेत्रों में कोयला परिवहन करने वाले ठेकेदारों को उनकी ट्रकों में जी.पी.एस. उपकरण लगाने के लिए निर्देशित करें।
15.
इस कार्ययोजना में कुशल मानव संसाधन तैयार करने रोजगार प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम और दक्षिण पूर्व कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड जैसे केन्द्रीय सार्वजनिक उपRमों के साथ-साथ राज्य के स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेजों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा।
16.
इस जिले में कोयला खदान क्षेत्रों के श्रमिक परिवारों को बेहतर से बेहतर बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए राज्य सरकार केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एस. ई.स ी. एल.) से समन्वय कर हर संभव व्यवस्था कर रही है। एस. ई.स ी. एल को इस इलाके में श्रमिकों के हित में कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी. एस. आर.) मद की अधिक से अधिक राशि खर्च करने के लिए कहा गया है।
17.
वीसा पावर की 1200 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली परियोजना की कुछ विशेषताएं-* लगभग 6190 करोड़ रूपए निवेश किया जा रहा * लगभग 3500-4000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे * फतेहपुर पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र से होगी कोयला की आपूर्ति * ऊर्जा परियोजना को वर्ष 2013 में चालू करने की योजना * कंपनी ने वर्ष 2007 में आपसी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए कोयला आधारित इस बिजली परियोजना में निर्माण तथा आवश्यक सहायक अधोसंरचना के विकास के लिए लगभग 6190 करोड़ रूपए निवेश किया जा रहा है।