इस क्षेत्र में अभी भी रियो टिंटो एक्सप्लोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा पूर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है किन्तु उन्होंने 917. 000 हेक्टेयर क्षेत्र में डायमंड खनिज के लिए खनिपट्टा हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र दिनांक 9.6.2008 में वर्णित राजस्व भूमि 84.461 हेक्टेयर को खनिपट्टा में वन कम्पार्टमेंट नम्बर 284 एवं 285 में सम्मलित होना बताया जाकर आवेदन प्रस्तुत किया है।