इस अवसर पर करण बत्रा, देवी लाल, चेतन मेहता, दलबीर, तरसेम, हप्पी बक्षी, तिलक राज, भाल सिंह, संजीव कालड़ा, सुदर्शन चोपड़ा, अशोक सोनी, नरेश सचदेवा, वरुण छाबड़ा सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति शामिल थे.
12.
उन्होंने पंजाबियों से जाती-धर्म के भेद भाव से ऊपर उठ कर देश और समाज के लिए कम करने का आह्वान किया. इस समरोह में सफल मंच सञ्चालन कार्यक्रम संयोजक सुखदेव ढिल्लों ने किया.इस अवसर पर सतपाल मेहता,औ पी अन्थोनी,यशपाल छाबड़ा,विनोद उपाध्य,सुतंत्र भारती,परमानन्द शास्त्री, सभा के महासचिव भूपिंदर पन्निवालीया,उप प्रधान प्रभुदयाल,शहरी प्रधान नगरपार्षद रमेश मेहता,युवा जिला संयोजक वरुण छाबड़ा,गुरजीत मान,सुरिंदर सरदाना,संजीव कालड़ा और संजीव मुंजाल सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे.