दूर मैदान के किसी छोर से स्टोन कटर मशीन का घरघराता स्वर सफेद हवा में तिरता आता है, मुलायम रुई में ढकी हुई आवाज की तरह, जिसके नुकीले कोने झार गये हैं।
12.
वियेना से चलने पर कुछ देर तक डैन्यूब नदी साथ-साथ चलती है फिर जंगल और विशाल खेत आ जाते हैं बहुत कम लोग दिखाई देते हैं-कभी-कभी किसी खेत में घरघराता अत्याधुनिक ट्रैक्टर।
13.
सो, घरघराता हुआ टेपरिकॉर्डर अपनी घिसी हुई आवाज़ में कैफ़ी आज़मी के लिखे गीत गाता चला जाता है-“ ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं... ” मैं घबराकर आंखें बंद कर लेती हूं।
14.
नदी पहली बार तब बोली थी जब तुम्हारी नाव उसका पक्ष चीरकर सुदूर बढती गई थी, लहरों ने उठ-उठ विरोध दर्शाया पर तुम्हारे मज़बूत हाथों में थे चप्पुओं ने विरोध नहीं माना, तब तुमने लौह का, विशाल दैत्य-सा घरघराता जहाज उसकी छाती पर उतार दिया, तुमने खूब रौंदा उसकी कोमल देह को।