चोरबाजार के नाम से चिट्ठा लिख रहे भाई सुधीर पाण्डेय जी की सक्रियता व हिन्दी चिट्ठाजगत के प्रति उनकी उत्सुकता व उत्साह से हम वाकिफ हैं, वे अपने मन में उमड-घुमड रहे विचारों को बडे भाई सूर्य कांत गुप्ता जैसे पोस्ट का रूप देते हैं वैसे ही लिखते रहें क्योंकि भाई सूर्यकांत गुप्ता जी किसी भी सामान्य से विषय को भी पोस्ट का रूप बडी सहजता से दे रहे हैं, हमें विश्वास है उनका यह क्रम अनवरत रहेगा.