इसके अतिरिक् त, इस क्षेत्रक की क्षमता का कम उपयोग किया गया है, क् योंकि अधिकांश नौगम् य जलमार्ग, आपदा ग्रस् त होते है जैसे छिछला पानी सूखे मौसम में नहरों की कम चौड़ाई, नदी घाटी में तलछट भरना और किनारों का क्षय, पर्याप् त मूल संरचना सुविधाओं का अभाव जैसे लदान और बर्थिंग के लिए टर्मिनल और सतही सड़क संपर्क।