English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > छुपा कर रखना" उदाहरण वाक्य

छुपा कर रखना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.शायद पिता ने सोचा रहा हो कि कभी इस घर में सोने-चाँदी की ईंटें हुईं तो उन्हें जतन से छुपा कर रखना होगा।

12.संतूर की मीठी झन-झन सुनाई देने लगी फ़ज़ाओं में! अच्छा …! तो यह उसका ख़त है! सबसे छुपा कर रखना है!

13.ऐसे कई कारणों से लोगों का चिट्ठाकारी, या कहें तो आनलाईन व्यवहार के दौरान ही, अपनी पहचान छुपा कर रखना ज़रूरी हो गया।

14.इस समय के दौरान समलैंगिक लोगों के लिए जीवन बहुत ही कठोर हो गया था और उन्हें अपनी पहचान और व्यवहार छुपा कर रखना पड़ता था।

15.लखनऊ में उनका परिवार हमेशा संगीत के खिलाफ रहा और नौशाद को उनसे छुपा कर रखना पड़ा कि वे संगीत के क्षेत्र में काम करते हैं।

16.यानि कि अगर हम जवान, पतले, लम्बे या सुंदर नहीं तो हमे अपने शरीर को छुपा कर रखना चाहिये और उस पर शर्म आनि चाहिये.

17.मैदाने जंग में अपने सिपाहियों व हथियारों को छुपाना, दुश्मनों से जंगी राज़ों को छुपा कर रखना वग़ैरह इंसान की ज़िन्दगी में तक़िय्येह की ही एक क़िस्म है।

18.इस प्रकार की सहानुभूति या सम्मान इस धारणा से उपजता है कि विकलांगता या बीमारी ‘सामान्यता ' से एक दुखद विचलन है, जिसे भरसक छुपा कर रखना ही सभ्यता का तकाजा है।

19.जैसे कि मैंने “ मेरे बारे में ” कहा था, मैं एक उच्च समाज की लड़की हूँ, वे अपनी औरत को परदे के पीछे छुपा कर रखना चाहते हैं।

20.दूसरों का सत्य सब सुनना चाहते खुद का सत्य छुपा कर रखना चाहते सत्य कहना सत्य जानते हैं कहने से पहले तोलते हैं कहूँ ना कहूँ के भंवर में डोलते हैं

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी