बचाव अभियान की निगरानी कर रहे समीप के सावर छावनी के जनरल अफसर कमांडिर मेजर जनरल सैयद हसन सुहरावर्दी ने बताया कि शव समीप के एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रखे जायेंगे जहां से रिश्तेदार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकते हैं।
12.
मध्य कमान मुख्यालय के सूर्या ऑडिटोरियम में रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के साथ हुई बैठक में मध्य कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी इन सी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार अहलूवालिया, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ गौतम बनर्जी, सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वी एम कालिया एवं सैन्य महकमों के प्रमुख समेत वे सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे, जिनके कंधे पर मध्य कमान के विस्तृत सैन्य क्षेत्र की ज़िम्मेदारी है.