अतः उदयपुर की आयड़ नदी को सुरम्य बनाने की योजना में भी स्थान स्थान पर विकेद्रित जलोपचार व्यवस्था अपनाई जानी चाहिये।
12.
· क्या सरकार ने मलित जलोपचार (Sewage Treatment) के राजकीय दायित्व को किसी निजी कंपनी की भागीदारी से निभाने के आधार तथा प्रक्रिया संबंधी कोई सुविचारित नीति या दिशा निर्देश जारी किये हैं जिससे इस करार की वैधता सुनिश्चित हो?
13.
आवश्यकता इस बात कि है कि शरीर के उपस्थिति विजातीय द्रव्यों का बहिष्करण विभिन्न तरीकों से करना जैसे-उपवास और संतुलित आहार से शरीर की जीवनीशक्ति को बढ़ाना तथा जलोपचार, मिट्टी की पट्टी सेंक, मर्दन, एनिमा, आदि से शरीर के मल मार्गों को पूर्णत: खोलकर उनको क्रियाशील कर देना ताकि वे शरीर के मल को आसानी से शरीर से बाहर निकाल सके।